बीएस सिटी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टला, तेज आवाज से सहमे स्थानीय लोग
बोकारो। बीएस सिटी थाना क्षेत्र के थानामोड़ सेक्टर 3A स्थित क्वार्टर संख्या 001 में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बिना नंबर की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक घर की बाउंड्री तोड़ते हुए सीधे मुख्य दरवाजे के पास आकर रुक गई। हादसा इतना तेज था कि घर के अंदर बैठे लोग डर से बाहर निकल आए, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
तेज आवाज से दहशत, चालक मौके से फरार
घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के मालिक मणिलाल सिंह को सूचना दी गई। उस वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन घर के अन्य सदस्य और बच्चे अंदर ही थे।
घर में रहने वाली बच्ची अंशु ने बताया कि जब तेज आवाज हुई, तो बाहर निकलकर देखा कि एक स्कॉर्पियो दरवाजे से सटी खड़ी है।
हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस को सूचना दी गई। स्कॉर्पियो बिना नंबर की बताई जा रही है, जिससे शक और चिंता का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस ने की मौके की जांच, तेज गति बनी कारण
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र खाखा ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर यह घर में घुस गई।
गाड़ी मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत न होने को लेकर राहत की बात कही गई है।
बाउंड्री और सामानों का हुआ नुकसान
घर के मालिक मणिलाल सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में परिवार के सदस्य अक्सर घर के दरवाजे के पास बैठते हैं।
अगर वह घर पर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बाउंड्री और अन्य घरेलू सामानों के नुकसान की बात कही और प्रशासन से जांच की मांग की।
📍 City Hulchul News | बोकारो की ताज़ा खबरों के लिए भरोसेमंद स्रोत
हर घटना की सच्ची, स्पष्ट और सबसे पहले खबर आपके पास लाने का संकल्प।