कुशल, पारदर्शी एवं विधिसम्मत कार्य निष्पादन हेतु 70 से अधिक ठेकेदारों ने लिया भाग
बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा शनिवार को “सेवा अनुबंध के विभिन्न पहलुओं की समझ” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल से जुड़े 70 से अधिक ठेकेदारों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य ठेकेदारों को सेवा अनुबंध की प्रमुख शर्तों एवं वैधानिक अनुपालनों की समुचित जानकारी प्रदान करना था ताकि आउटसोर्स कार्य कुशल, पारदर्शी और विधिसम्मत ढंग से किया जा सके।
ठेकेदारों के लिए संविदात्मक जोखिमों को कम करने की पहल
वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में अनुपालन, पारदर्शिता और जोखिम प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण हो गए हैं। ऐसे में यह कार्यक्रम बीएसएल की उस सोच का हिस्सा है जो संविदात्मक जोखिमों को कम करने, सहयोगात्मक संबंधों को सुदृढ़ करने तथा परिचालन मानकों और दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
विशेषज्ञों की सहभागिता और अनुभव साझा
इस कार्यक्रम में शुभम वर्मा, वरीय प्रबंधक (ठेका प्रकोष्ठ – संकार्य) एवं सुजय दत्ता, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन – ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) ने बतौर संकाय सहभागिता की। उन्होंने सेवा अनुबंध प्रबंधन के विविध आयामों पर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम ने बीएसएल की उस प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया जिसके अंतर्गत एक कानूनी रूप से सक्षम, जागरूक और सुरक्षा-संवेदनशील ठेकेदार कार्यबल का निर्माण किया जा रहा है।
समन्वयन और संचालन
कार्यक्रम का समन्वयन अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) द्वारा किया गया। इस सफल आयोजन में विभाग के ऋषिकेश रंजन (पर्यवेक्षक) और सिधो चरण मुर्मू (प्रशिक्षक) की भूमिका सराहनीय रही।
City Hulchul News | बोकारो की ताजा और भरोसेमंद खबरों के लिए बने रहें
आपके शहर से हर ज़रूरी खबर, हर अपडेट – हमारे साथ।