कर्माटांड़ मुख्य सड़क पर हुआ हादसा, ग्रामीणों ने की ट्रैफिक नियंत्रण की मांग
जामताड़ा, झारखंड: शनिवार शाम जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ मुख्य सड़क पर स्थित पाकडीह मंडल टोला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध महिला चिंकी देवी की जान चली गई। घटना शाम करीब 7:00 बजे की है जब वह अपनी बेटी के घर से लौटते समय सड़क किनारे पैदल चल रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिंकी देवी जैसे ही अपने घर के समीप पहुंचीं, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और असंतुलन की वजह से पीछे से आ रहे टोटो (बैटरी चालित रिक्शा) से जा भिड़ा। इसके बाद टोटो भी संतुलन खो बैठा और चिंकी देवी को कुचलते हुए निकल गया।
घटना के बाद मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जामताड़ा थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक साइन और यातायात नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस ने मौके से बाइक और टोटो को जब्त कर लिया है और वाहन चालकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।