मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी 4 किमी लंबी सड़क, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
जामताड़ा, झारखंड:
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के राधामाठ से असनबेड़िया भाया भागुपाड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि वर्षों से इस सड़क की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी। “आज उस वादे को निभाते हुए इसका शिलान्यास कर रहा हूं। इस सड़क के बनने से ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ पाएंगे और उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी,” उन्होंने कहा।
रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि वे बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सराहना करते हुए कहा कि “हेमंत जी के नेतृत्व में झारखंड में विकास की रफ्तार तेज हुई है। गुरु शिबू सोरेन ने जिस झारखंड को लड़कर पाया, उसका बेटा कभी इस राज्य का अहित नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं और पूरे राज्य में विशेष रूप से नाला विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।
इस अवसर पर फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, जनार्दन भंडारी, कई कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।