सरना धर्मकोड को जनगणना में शामिल करने की मांग पर JMM का बोकारो में जोरदार प्रदर्शन
संवाददाता बोकारो। सरना धर्म कोड को जातीय जनगणना कॉलम में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। इसी क्रम में बोकारो डीसी ऑफिस के समीप भी JMM बोकारो जिला कमेटी द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।
धरने में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भी भाग लिया। मंत्री के साथ-साथ पार्टी नेता और कार्यकर्ता पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में डीसी कार्यालय पहुंचे और सरकार से सरना धर्म कोड को जनगणना में अलग कॉलम के रूप में शामिल करने की मांग की।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“जब तक जनगणना में सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं दी जाती, तब तक झारखंड में किसी कीमत पर जनगणना नहीं होने देंगे।”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण जनता ने दो बार उन्हें सत्ता से बाहर किया है, और अब 2039 तक भी भाजपा को राज्य में सरकार नहीं बनाने दी जाएगी।
JMM ने स्पष्ट कर दिया कि आदिवासियों की धार्मिक पहचान से कोई समझौता नहीं होगा और आंदोलन को जरूरत पड़ने पर और तेज किया जाएगा।