बोकारो में CPI (ML) मास लाइन की राष्ट्रीय श्रद्धांजलि सभा, संजय सिंघवी और सौरभ बारा को दी गई श्रद्धांजलि
संवाददाता बोकारो। सीपीआई (एम.एल) मास लाइन केंद्रीय कमिटी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड संजय सिंघवी और कॉमरेड सौरभ बारा को श्रद्धांजलि देने हेतु राष्ट्रीय स्तरीय सभा का आयोजन बिरसा सेवा आश्रम, बोकारो में किया गया।
सभा की अध्यक्षता केंद्रीय महामंत्री कॉम. प्रदीप सिंह ठाकुर ने की, जबकि संचालन कॉम. डी.सी. गोहाई ने किया। इस श्रद्धांजलि सभा में देश-विदेश के कई क्रांतिकारी नेताओं ने भाग लिया। इसमें जर्मनी के कॉम. जेड जेडनाल, नेपाल के कॉम. भैरव रागनी, और सीपीआई (एम.एल) माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉम. हलदर महतो समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
अन्य प्रमुख वक्ताओं में कॉम. सुभाष देव, कॉम. देवब्रत शर्मा, कॉम. रोमा, कॉम. अलिक चक्रवर्ती, और कॉम. सयम शामिल थे। सभी वक्ताओं ने कॉमरेड संजय सिंघवी और कॉमरेड सौरभ बारा के मजदूर, किसान, नवजवानों और शोषित-उत्पीड़ित वर्गों के संघर्षों को राजनीतिक क्रांतिकारी आंदोलन में बदलने की उनकी भूमिका को सराहा।
सभा के दौरान यह संकल्प लिया गया कि उनके अधूरे कार्यों और विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा तथा सत्ता परिवर्तन की दिशा में क्रांतिकारी संघर्ष को और मजबूत किया जाएगा।