कांग्रेस नेता मनोज राय ने बोकारो के नव पदस्थापित डीसी अजय नाथ झा का किया स्वागत, हवाई सेवा और विस्थापन के मुद्दे उठाए
बोकारो। बोकारो सर्किट हाउस में आज कांग्रेस नेता मनोज राय के नेतृत्व में नव पदस्थापित उपायुक्त अजय नाथ झा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गुलदस्ता भेंट कर नेता ने नए डीसी को शुभकामनाएं दीं और बोकारो के समग्र विकास की उम्मीद जताई।
मनोज राय ने डीसी झा और स्थानीय विधायक श्वेता सिंह के नेतृत्व में बोकारो में “विकास की गंगा बहने” की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से आग्रह किया कि बोकारो हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू करने, विस्थापितों की समस्या और चास क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर देबू पाल, कालू मजूमदार, शिवदास आचार्य, जितेंद्र रजक, रवि चौधरी, बिट्टू राय और मोहित दास सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
डीसी अजय नाथ झा ने सभी के सहयोग से जिले के विकास और समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई।