रोटरी क्लब चास का जनसेवा कार्य जारी, चास निगम क्षेत्र में लगाई गई प्याऊ से राहगीरों को मिल रही राहत
चास, बोकारो। रोटरी क्लब चास द्वारा गर्मी के मौसम में लगातार जनसेवा के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। संस्था द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र में राहगीरों के लिए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है, जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने बताया कि गर्मियों में प्यास से राहत देने का यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और क्लब नियमित रूप से इस दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, “सेवा का यह कार्य रोटरी क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।“
संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि “जन कल्याण का यह प्रयास न केवल सामाजिक रूप से बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी पुण्य का कार्य है।“
क्लब के सचिव मुकेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब ने बाईपास रोड में तीन स्थानों पर और जोधाडीह मोड़ के पास एक स्थान पर विगत दो महीनों से लगातार प्याऊ का संचालन किया है। उन्होंने कहा, “रोटरी क्लब चास सदैव समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है।“
यह पहल चास नगर क्षेत्र में पानी की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है।