होली क्रॉस स्कूल बोकारो की अंकिता चक्रवर्ती ने CBSE 12वीं आर्ट्स में 99.2% लाकर रचा इतिहास
बोकारो: होली क्रॉस स्कूल, बोकारो की मेधावी छात्रा अंकिता चक्रवर्ती ने CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में आर्ट्स संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर, विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अंकिता ने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में 100%, पेंटिंग में 99 और अंग्रेजी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
अंकिता के पिता रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं और माता गृहिणी हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल की निवासी यह प्रतिभाशाली छात्रा बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ पेंटिंग और भरतनाट्यम में भी रुचि रखती रही है।
यह भी पढ़ें….https://cityhulchul.in/dps-bokaro-cbse-12th-result-2025/

स्वतंत्र सोच और संतुलित जीवनशैली है सफलता का राज
अंकिता ने बताया, “मैंने 11वीं कक्षा से ही पढ़ाई को गंभीरता से लेना शुरू किया, लेकिन साथ ही कला और नृत्य को भी जारी रखा।” उन्होंने कहा कि वह आगे इकोनॉमिक्स में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं और देश के लिए कुछ योगदान देना चाहती हैं।
अंकिता के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई को लेकर बेटी पर दबाव नहीं डाला। परीक्षा के समय भी उसे खेलने की पूरी छूट दी ताकि मानसिक संतुलन बना रहे।
प्रिंसिपल ने दी सराहना
विद्यालय की प्राचार्या ने अंकिता को एक प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि अंकिता ने यह साबित किया कि सिर्फ साइंस नहीं, आर्ट्स में भी शानदार करियर बनाया जा सकता है। उसकी बहुमुखी प्रतिभा – पढ़ाई, ललित कला और नेतृत्व – उसे दूसरों से अलग बनाती है।







