सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के छात्रों ने एक बार फिर सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। अरायना रॉय, रूही और दिव्य दर्शिल ने संयुक्त रूप से 97.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया।
वैष्णवी 97.40% अंकों के साथ द्वितीय और राशि मान्या 97.20% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। परीक्षा में कुल 220 छात्रों ने भाग लिया और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। इनमें 114 विद्यार्थियों को 90% से अधिक, जबकि 187 छात्रों को 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए।
टॉप परफॉर्मर्स की सूची:
अरायना, रूही, दिव्य (97.60%), वैष्णवी (97.40%), राशि मान्या (97.20%), आयुषी सिंह, सात्विक श्रीवास्तव (97%), निर्वाण (96.80%), अनुष्का आर्या, अदित्री प्रिया (96.60%) सहित कई छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
प्राचार्य ने दी बधाई
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहकर आगे भी परिश्रम करने की प्रेरणा दी।