भूली के श्याम नगर स्थित समिति ने अरित्र के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम में भोजन करा बढ़ाया मानवीयता का परिचय
सबलपुर, धनबाद 2025: नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति, श्याम नगर (भूली) की ओर से आज एक सराहनीय कार्य किया गया। अरित्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समिति ने सबलपुर ओल्ड एज होम में निवास कर रहे वृद्ध माता-पिताओं को दोपहर का भोजन वितरित किया और उनके साथ समय बिताकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया।
इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने अरित्र को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अरित्र के परिजन और समिति के सदस्य भी शामिल हुए। भोजन कराने के बाद सभी ने मिलकर बुजुर्गों से सुख-दुख की बातें कीं और उनके अनुभवों को सुना। यह मानवीय संवाद सभी के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव रहा।
वृद्धाश्रम में मौजूद एक बुजुर्ग ने कहा, “हम जिनको जन्म दिए, उनसे ज्यादा खुशी आज आप लोगों से मिल रही है।” यह वाक्य अपने आप में इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राकेश कांति विश्वास, रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर, संयोजक नीलकमल खवास, चुमकी विश्वास, अंकिता विश्वास, अर्पिता विश्वास, गोपाल दे, रिया दे, अरित्र दे, गुरुदेव सिंह, गोपाल बैनर्जी, पोम्पा बैनर्जी, झरना मित्रा, सुजॉय सरकार, पवन पासवान, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रदीप बाउरी, विश्वजित मुखर्जी, आनंद शाव, हुसैन जहांगीर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को नियमित रूप से किया जाएगा और समाज में संवेदनशीलता और सेवा भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।