ऑपरेशन “नार्कोस”: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कामयाबी, 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रांची ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “नार्कोस” के तहत 27 जून 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची पोस्ट व फ्लाइंग टीम ने रांची रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान हटिया से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12817 (हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस) प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची। कोच नंबर M2 की सीट संख्या 80 पर बैठा एक युवक संदिग्ध अवस्था में पाया गया। तलाशी के दौरान युवक के पास मौजूद दो बैगों से कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹1 लाख बताई गई।
आरोपी का नाम व पहचान:
नाम: अमन (उम्र 22 वर्ष)
पिता: राघव राम
निवासी: E-508, जे.जे. कॉलोनी, थाना बवाना, उत्तर-पश्चिम दिल्ली
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि गांजा विशाखापट्टनम से खरीदा गया था और वह इसे आनंद विहार, दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचने के इरादे से ला रहा था।
आगे की कार्रवाई
आरपीएफ ने तुरंत आरोपी को जीआरपीएस रांची को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(B)/29 के तहत 28 जून 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई।
ऑपरेशन में शामिल अधिकारी
इस सराहनीय कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर सूरज पांडेय, रंजीत कुमार, एएसआई अनिल कुमार, एवं स्टाफ आर.के. सिंह, प्रदीप, वी.एल. मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह कार्रवाई नशे के खिलाफ RPF की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों की निरंतरता की उम्मीद जताई जा रही है।