विद्यालय की प्रगति को लेकर निगरानी समिति का गठन, अभिभावकों की सक्रिय भूमिका
बाघमारा (धनबाद): ज्ञान विकास विद्यालय, काली नगर बिलबेरा में विद्यालय की प्रगति और बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर एक विशेष अभिभावक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित हुए और शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ विद्यालय के विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत विद्यालय के संस्थापक एवं निर्देशक श्री रमेश महतो द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया, जिसमें विद्यालय के संचालन में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए एक 15 सदस्यीय निगरानी समिति के गठन की घोषणा की गई।
इस समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और उपसचिव सहित कुल 15 सदस्यों की नियुक्ति की गई, जिन्हें अभिभावकों द्वारा चुना गया है। यह समिति भविष्य में विद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएगी और शिक्षा व्यवस्था, अध्यापकों की उपलब्धता, और अन्य आवश्यकताओं के समाधान हेतु संस्थापक महोदय के साथ मिलकर कार्य करेगी।
विद्यालय के निर्देशक रमेश महतो ने नियुक्ति पत्र जारी कर सभी सदस्यों की अधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य विद्यालय के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का समाधान और भविष्य की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य टिंकू महतो, उप-प्राचार्या आकांक्षा कुमारी, शिक्षिका नीलम कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।