किराना दुकान में छुपा रखा था गांजा, दो किलो की बरामदगी
धनबाद: धनबाद पुलिस ने एक बार फिर गोपनीय सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आज दिनांक 14.06.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) को जानकारी मिली कि चिरागोड़ा के धोबी मुहल्ला स्थित किराना दुकान में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौसाद आलम के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर संजित साव को गिरफ्तार किया।
किराना दुकान में छुपा रखा था गांजा, दो किलो की बरामदगी
पुलिस ने संजित साव, पिता बाबुलाल साव, निवासी धोबी मुहल्ला, चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी, गली संख्या-3, थाना व जिला धनबाद के घर और दुकान से 01-01 किलो के दो पैकेट, कुल 02 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
संजित साव, पिता बाबुलाल साव पता: धोबी मुहल्ला, चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी, गली नं०-3, थाना व जिला-धनबाद
अपराध: गांजा रखने और बेचने का आरोप
पूर्व में विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान भी गांजा के साथ पकड़ा जा चुका है।
छापामारी दल के सदस्य:
1. नौसाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था), धनबाद
2. पु०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह
3. पु०अ०नि० मुकेश हेम्ब्रम
4. म०पुअ०नि० संगीता कमारी रजवार
5. सशस्त्र बल, धनबाद थाना
पुलिस की सख्ती से नशा कारोबारियों में हड़कंप
धनबाद पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान से गांजा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। किराना दुकानों की आड़ में नशे का कारोबार करना अब मुश्किल होता जा रहा है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच और पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आरोपी के तार किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।
> धनबाद पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि अवैध नशा कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।