जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी छापेमारी की गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व पु०नि०-सह-थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने किया। उनके साथ पु०अ०नि० पुष्पेश्वर दास समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
पुलिस ने यह छापेमारी जामताड़ा थानान्तर्गत पर्यंत बिहार के पूरब जंगल-पहाड़ क्षेत्र में की। इस छापेमारी में कुल 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
1. गुनुधर गोरौई
2. सागर दास
3. नुनू गोरोंई
4. बबलू दास
5. अजय गोराई
इन सभी के खिलाफ साइबर अपराध थाना, जामताड़ा में कांड संख्या 44/25 दर्ज की गई है।
गिरफ्तार अपराधियों से मिले उपकरण और ठगी का तरीका पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से:
14 मोबाइल फोन
18 सिम कार्ड
2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
ठगी करने का तरीका:
ये अपराधी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे। वे यह कहकर डराते थे कि बिजली बिल जमा नहीं होने पर लाइन काट दी जाएगी। फिर पीड़ितों के मोबाइल में APK फाइल डाउनलोड करवाकर, उनकी सारी गोपनीय जानकारी चुरा लेते थे। इसके बाद ई-वॉलेट और अन्य डिजिटल माध्यमों से साइबर ठगी करते थे।
कानूनी कार्रवाई शुरू, अन्य अपराधियों की तलाश जारी
इस मामले में इनके विरुद्ध B.N.S 2023 की धाराओं सहित: धारा 111(2)(b), 317(2), 317(5), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 3(5)
IT ACT की धारा 66(B), 66(C), 66(D)
Telecommunications Act 2023 की धारा 42(3)(e)
के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब अन्य साइबर अपराधियों की पहचान में जुट गई है।