मिडिल ईस्ट में जंग: इजरायल-ईरान के बीच खुला युद्ध, 48 घंटे में 130 से ज्यादा मौतें, न्यूक्लियर प्लांट्स पर हमला
तेहरान/यरुशलम : मध्य पूर्व में हालात बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। इजरायल और ईरान के बीच खुली जंग शुरू हो चुकी है, जिसमें न्यूक्लियर प्लांट, गैस रिफाइनरियां और प्रमुख शहर निशाने पर हैं। 48 घंटे के भीतर 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
🔴 इजरायल के मिसाइल हमले: तेहरान से अबादान तक तबाही
इजरायल ने बीते 24 घंटे में ईरान के कई रणनीतिक ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं।
तेहरान में एक रिहायशी इमारत गिरने से 60 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 29 बच्चे शामिल हैं।
शाहरान ऑयल डिपो, बुशहर गैस फील्ड, अबादान और फज्र रिफाइनरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है।
घायल लोगों की संख्या 300 से पार पहुंच गई है।
🔴 ईरान का पलटवार: तेल अवीव, हाइफा में तबाही
ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा मिसाइलें इजरायल की ओर दागीं।
तेल अवीव और हाइफा में विस्फोटों से दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गईं।
अब तक 5 मौतें और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल के F-35 फाइटर जेट को मार गिराया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
🔴 राजनीतिक बयानबाजी: नेतन्याहू Vs खामेनेई
बेंजामिन नेतन्याहू (इजरायल PM): “अब हम पीछे नहीं हटेंगे, ईरान को उसकी कीमत चुकानी होगी।”
अयातुल्लाह खामेनेई (ईरान के सर्वोच्च नेता): “जंग शुरू इजरायल ने की है, लेकिन अब वह इससे बाहर नहीं निकल पाएगा… उसके लिए जहन्नुम के दरवाजे खुल चुके हैं।“
🟠 अंतरराष्ट्रीय चिंता:
संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और चीन समेत कई देशों ने तत्काल संघर्ष विराम की अपील की है। लेकिन फिलहाल हालात काबू से बाहर होते दिख रहे हैं।