बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चास डकैती पर जताई चिंता, एसपी से की कार्रवाई की मांग
बोकारो: चास बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई दिनदहाड़े डकैती की घटना के बाद शहर के व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है। इसी संबंध में बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह, आईपीएस से मुलाकात कर गहरी चिंता जताई और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं व्यापारियों में दहशत फैलाती हैं और शहर के सुरक्षित माहौल पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैं। वहीं संरक्षक संजय बैद ने कहा कि पहली बार चास में दिनदहाड़े किसी प्रतिष्ठान में इस तरह की डकैती ने सभी व्यापारियों को हिला कर रख दिया है।
महासचिव राजकुमार जायसवाल ने जोर देते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि व्यवसायिक वर्ग को सुरक्षा का विश्वास मिल सके। उन्होंने पीड़ित ज्वेलरी व्यवसायी से मिलकर सहानुभूति जताई और पुलिस प्रशासन से मांग की कि लूटी गई नकदी और जेवरात शीघ्र बरामद कर वापस लौटाए जाएं।
एसपी हरविंदर सिंह ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे और चेंबर द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य प्रमुख व्यापारी:
संजय बैद, मनोज चौधरी, राजकुमार जायसवाल, विनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, राजेश पोद्दार, अनूप भलोटिया, सिद्धार्थ जैन, राजीव कुमार सहित कई अन्य।