सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों और आमजन को किया गया जागरूक
चास: उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर के आदेशानुसार गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) विद्या शंकर एवं पुलिस इंस्पेक्टर (यातायात) नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की।
हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी
कार्यक्रम में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा मोबाइल के उपयोग से बचने की सलाह दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक विद्या शंकर ने कहा कि –
“सड़क सुरक्षा सरकार की एक अहम पहल है, जिसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना है।”
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों, परिवार और समुदाय को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
सख्त कार्रवाई और निरंतर जागरूकता कार्यक्रम की बात
पुलिस इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि –
“यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि जिले के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।”
कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि जन-भागीदारी से ही संभव है।