धनबाद में “सिटी हॉकस” बाइक पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत, अपराध पर नकेल कसने की नई पहल
धनबाद: जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने एक नई पहल करते हुए “सिटी हॉकस” बाइक पेट्रोलिंग विंग की स्थापना की है। इस नई यूनिट की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को पुलिस केंद्र से की गई, जहां उपायुक्त आदित्य रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और बीसीसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गश्ती दल को रवाना किया।
24 घंटे, 3 शिफ्ट में चलेगा बाइक पेट्रोलिंग ऑपरेशन
कार्यक्रम के तहत 50 अत्याधुनिक पेट्रोलिंग बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जबकि जल्द ही इसमें 20 और बाइक शामिल की जाएंगी। सिटी हॉकस बाइक चौबीसों घंटे, तीन शिफ्टों में गश्त करेंगी। हर बाइक पर एक पुलिस पदाधिकारी और एक जवान तैनात रहेगा।
इन बाइकों को सायरन, ब्लिंकर, GPS और वायरलेस वॉकी-टॉकी से लैस किया गया है, जिससे ये दल लगातार कंट्रोल रूम और स्थानीय थानों से जुड़े रहेंगे। बाइक फोर्स को डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है ताकि आपात स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचा जा सके।
असामाजिक तत्वों पर नजर, त्वरित कार्रवाई पर जोर
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सिटी हॉकस की मुख्य भूमिका असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने की होगी। उन्होंने कहा कि इस यूनिट के जरिए शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।
यातायात सुधार की दिशा में भी होंगे प्रयास
धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भी योजनाएं जारी हैं। एसएसपी ने बताया कि ₹12 करोड़ की लागत से ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम और CCTV निगरानी के जरिए कानून व्यवस्था की निगरानी की जाएगी।
प्रवेश मार्गों पर होगी सख्ती, वाहन जांच बढ़ेगी
जल्द ही जिले के प्रमुख प्रवेश और निकासी मार्गों पर बैरियर लगाए जाएंगे, जहां पुलिस की सघन जांच टीम वाहनों की नियमित जांच करेगी, जिससे अवांछित तत्वों के प्रवेश को रोका जा सके।
उपस्थित रहे कई वरिष्ठ अधिकारी
इस अवसर पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक मुरली कृष्णन रमैया, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।