पूर्वी टुंडी थाने में पदस्थापित एएसआई का निधन, विभागीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
धनबाद: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) मंगल सिंह गोप का सोमवार, 14 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया। वे मूल रूप से ग्राम तामको, चाईबासा (पूर्वी सिंहभूम) के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, मंगल सिंह गोप वर्ष 2000 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे और बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पुलिस केंद्र लाया गया, जहां पुलिस लाइन में उन्हें विभागीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस मौके पर ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी और सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव ने पुष्प अर्पित कर सलामी दी। कई पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
विभाग की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन
अंतिम विदाई के दौरान शोकाकुल परिवार के साथ सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, सर्जेन्ट मेजर, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और आश्वासन दिया कि विभाग हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
मंगल सिंह गोप के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस द्वारा उनके पैतृक गाँव चाईबासा भेजा गया, जहां पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।







