- पोटका में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप लूट: हथियारबंद अपराधियों ने 25 हजार रुपये लूटे, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
जमशेदपुर, पोटका | क्राइम न्यूज
जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ हाता के समीप स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे सुमोना फिलिंग स्टेशन पर तीन अज्ञात अपराधी पल्सर बाइक से पहुंचे और हथियार के बल पर महिला सेल्समैन से ₹25,000 लूटकर फरार हो गए।
घटना के समय अपराधियों ने पहले ₹300 का पेट्रोल भरवाया और ₹500 का नोट दिया। जब सेल्समैन ने ₹200 लौटाया, उसी वक्त एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल ली और सेल्समैन दुलारी सरदार एवं रेखा रानी सरदार को धमकाते हुए नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों अपराधी हाता की ओर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। सबसे हैरानी की बात यह रही कि हाता के समीप जो पीसीआर वैन हमेशा ड्यूटी पर रहती है, वह घटना के समय गायब थी।
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।