चास थाना क्षेत्र के पिंड्राजोरा चेकपोस्ट पर 67 वाहनों की जांच, 12 पर कार्रवाई
बोकारो: चास थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंड्राजोरा चेकपोस्ट पर राष्ट्रीय राजमार्ग-32 पर आज परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर यह अभियान एमभीआई कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ।
अभियान के दौरान कुल 67 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 12 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इनसे कुल 1.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एमभीआई कमल किशोर सिंह ने जानकारी दी कि जिन वाहनों पर कार्रवाई की गई, उनमें मुख्य रूप से रिफ्लेक्टिव टेप की कमी, ओवरलोडिंग और रोड टैक्स फेल जैसे कारण शामिल थे।
उपायुक्त द्वारा पूर्व में आयोजित एनसीओआरडी बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप इस जांच अभियान को अंजाम दिया गया, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं नियमों का कड़ाई से पालन कराना था।
जांच अभियान की मुख्य बातें:
कुल जांचे गए वाहन: 67
दंडित वाहन: 12
वसूला गया जुर्माना: ₹1,25,000
प्रमुख उल्लंघन: टैक्स फेल, ओवरलोडिंग, रिफ्लेक्टिव टेप न होना
परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इसी प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके।