30 जून तक पूर्ण हो स्टॉक और स्टाफ जांच : बोकारो के खुदरा शराब दुकानों पर सख्ती
बोकारो: उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार बोकारो जिले में संचालित 83 खुदरा उत्पाद दुकानों की स्टॉक और स्टाफ सत्यापन कार्य की समय सीमा 30 जून, 2025 निर्धारित की गई है। इस संबंध में समाहरणालय सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने की।
बैठक में उत्पाद विभाग के अधिकारी, कर्मी तथा सभी नामित जांच पदाधिकारी उपस्थित थे। अपर समाहर्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जांच कार्य हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
कुल 83 दुकानों में से 20 देसी, 37 विदेशी और 26 कंपोजिट
बोकारो जिला में कुल 83 खुदरा शराब दुकानें हैं, जिनमें 20 देसी, 37 विदेशी और 26 कंपोजिट दुकानें शामिल हैं। इन सभी का स्टॉक एवं स्टाफ सत्यापन कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाएगा।
वित्तीय अनियमितता वाले कर्मचारियों को नहीं दी जाएगी अनुमति
अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने निर्देश दिया कि वे कर्मचारी जिनके विरुद्ध पूर्व में कोई गंभीर आरोप, प्राथमिकी दर्ज है या जो ब्लैकलिस्टेड हैं, उन्हें किसी भी हालत में दुकान संचालन में शामिल न किया जाए।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे निगरानी
समीक्षा बैठक में बताया गया कि सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह की देखरेख में सभी दुकानों की जांच रिपोर्ट नोडल पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की जांच कार्य की निगरानी करेंगे ताकि समयसीमा के भीतर कार्य संपन्न हो सके।
1 जुलाई से पहले हो स्टाफ सत्यापन पूरा
स्टाफ सत्यापन का कार्य 1 जुलाई, 2025 से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। स्टॉक सत्यापन के लिए अपर समाहर्ता बोकारो को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जो पूरे अभियान की निगरानी करेंगे।