गिरिडीह के तिसरी प्रखंड में मोहर्रम के अवसर पर विभिन्न गांवों में भव्य फलक मार्च निकाला गया।
तिसरी: मोहर्रम के अवसर पर गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में शनिवार को भव्य फलक मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च मोहर्रम की परंपरा, एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर सामने आया।
फलक मार्च में तिसरी, चंदौरी, पलमरूवा, नईयाडीह, गुमगी और ककनी गांवों से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। पारंपरिक वेशभूषा और धार्मिक नारे लगाते हुए जुलूस में शामिल लोगों ने शांति और श्रद्धा के साथ मार्च निकाला।
प्रशासनिक व्यवस्था रही सशक्त
इस मौके पर प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी। तिसरी बीडीओ मनीष कुमार, थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई संजय टुडू और लव कुमार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और शांतिपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी
चंदौरी पंचायत से मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल, किशोरी साव और अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने भी फलक मार्च में भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।
यह आयोजन तिसरी प्रखंड में धार्मिक एकता और अनुशासन की मिसाल बनकर उभरा, जिससे स्थानीय जनता में सकारात्मक माहौल बना रहा।