चंदनकियारी: सुतरीबेड़ा में गौमांस से लदी पिकअप पकड़ी, ग्रामीणों की सतर्कता से खुला अवैध कारोबार
बोकारो/चंदनकियारी: आज सुबह लगभग 10 बजे, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुतरीबेड़ा गांव में एक पिकअप वैन से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने शक के आधार पर वाहन को रुकने का इशारा किया। वाहन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण युवाओं ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया।
जैसे ही पिकअप रुकी, उसमें सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए, जबकि ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें गौवंश की हड्डियाँ, गाय की खाल, दर्जनों बोरे में भरे गाय के सिर पाए गए।
इससे इलाके में गंभीर आक्रोश फैल गया।
सूचना मिलते ही बजरंग दल और चंदनकियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर थाना ले गई। कुछ ही देर में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी थाना पहुंचे और आवेदन देकर FIR दर्ज कराई।
विहिप ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में चल रहे गौमांस के अवैध धंधे पर रोक लगाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मौके पर उपस्थित विहिप पदाधिकारी:
विभाग मंत्री राजेश दुबे, जिला मंत्री संजीव कुमार, कपिलदेव महथा, दीपक शर्मा, मयंक बटवाल, मिथिलेश कुमार, चंद्रदेव गोप, पांडव गोप, कृष्णा कुमार, विवेक गोप, सहित कई कार्यकर्ता घटना स्थल पर मौजूद रहे।
ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों के रास्ते हो रही तस्करी पर तुरंत रोक लगे और इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर कठोर कार्रवाई की जाए।