सोशल मीडिया से शुरू हुई मोहब्बत, बिहार से धनबाद पहुंचकर प्रेमिका ने रचाई मंदिर में शादी
धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के लोयाबाद क्षेत्र में सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी का रोमांचक अंत देखने को मिला। 22 वर्षीय युवक आदित्य कुमार और 18 वर्षीय युवती श्रेया झा की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 5 साल पहले शुरू हुई थी।
धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी होती गई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। हाल ही में श्रेया झा ने बिहार के किशनगंज से भागकर धनबाद के लोयाबाद में स्थित अपने प्रेमी आदित्य के घर पहुंचकर सबको चौंका दिया।
प्रेमिका के आने के बाद आदित्य ने बिना किसी झिझक के उसे अपनाया और दोनों ने पुटकी कोक प्लांट क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली। इस दौरान आदित्य के कुछ परिजन मौजूद रहे, लेकिन युवती के परिवार वाले शादी में नहीं पहुंचे।
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका प्रेम-प्रसंग बीते पांच वर्षों से चल रहा था और अब उन्होंने अपनी मर्जी से, बिना किसी दबाव के विवाह किया है।