मुहर्रम पर्व: जिला प्रशासन अलर्ट मोड में, डीसी-एसपी ने कंट्रोल रूम व संवेदनशील क्षेत्रों का लिया जायजा
बोकारो: मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम से निगरानी बढ़ा दी गई है। उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने रविवार को कंट्रोल रूम का दौरा कर अधिकारियों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण, अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
इसके बाद डीसी-एसपी की टीम ने पुपुनकी, भर्रा, सिवनडीह और रितुडीह समेत चास अनुमंडल के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। टीम ने अखाड़ा जुलूस स्थलों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अलर्ट मोड में रहकर पूरी संवेदनशीलता के साथ पर्व के संचालन में सहयोग करें।
प्रबुद्धजनों से संवाद, शांति व सौहार्द की अपील
इस दौरान उपायुक्त ने समाज के प्रबुद्धजनों और पर्व आयोजकों से संवाद किया और कहा,
“मुहर्रम हमें बलिदान, सब्र और इंसाफ की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। इसे शांति, एकता और सौहार्द के साथ मनाएं।”
वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने मेडिकल टीम और स्वयंसेवकों को निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क रहें।
कर्बला मैदान और मिनी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण
अधिकारियों ने रितुडीह और सिवनडीह में स्थापित मिनी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और संबंधित दंडाधिकारियों से अपडेट लिया। साथ ही सिवनडीह कर्बला मैदान में आयोजन समिति के सदस्यों से भी भेंट की और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
उपायुक्त अजय नाथ झा ने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
“धार्मिक भावनाओं को आहत करने या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।