📰 “अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं निशिकांत” – झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी का भाजपा पर तीखा हमला
बोकारो: झारखंड में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा नेताओं के बयानों के खिलाफ मंगलवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बोकारो जिला समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने झंडा-बैनर के साथ बीजेपी विरोधी नारों से माहौल गरमा दिया।
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “निशिकांत दुबे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, उन्हें कांके जाकर इलाज कराना चाहिए।” मांझी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे जनहित के विषयों से ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस राज्य का निर्माण आदिवासी-मूलवासी समाज के बलिदान से हुआ है, उन्हीं के खिलाफ बोलना शर्मनाक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “झामुमो ऐसे नेताओं को झारखंड में बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर वे नहीं सुधरे, तो उन्हें वापस भेजा जाएगा जहां से वे आए थे।”
📢 मुख्य बयान:
“निशिकांत दुबे को कांके में इलाज की जरूरत” – हीरालाल मांझी
भाजपा के पास नहीं है अपना कोई मुद्दा
लोकसभा चुनाव हारने के बाद बौखलाहट में हैं भाजपा नेता
हेमंत सोरेन सरकार जनहित में कर रही काम
घुसपैठ का मुद्दा केंद्र और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी
प्रदर्शन के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भाजपा नेताओं की बयानबाजी की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की गई।