जामताड़ा में बिजली संकट पर आपात बैठक, मंत्री इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश
जामताड़ा, झारखंड – बिजली संकट को लेकर रविवार को जामताड़ा के मंत्री आवास में एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जामताड़ा ने की, जिसमें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में बिजली विभाग के GM, SE, EE, AE, JE सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों के आक्रोश के बाद एक्शन में मंत्री अंसारी
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा:
“मैं 15 वर्षों से विधायक हूं, और कभी बिजली की समस्या नहीं होने दी। जामताड़ा को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए — यह स्थिति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने मौके पर ही बिजली बोर्ड के एमडी से बात कर जामताड़ा के लिए 52 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
15 ट्रांसफार्मर का बैकअप, गरीबों को राहत
मंत्री ने जानकारी दी कि 15 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर मंगाए गए हैं ताकि आंधी-तूफान और बारिश के समय बिजली बाधित होने पर भी बैकअप व्यवस्था रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया:
“गरीबों की बिजली न काटी जाए, न ही उनके खिलाफ FIR दर्ज हो। हमारी सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है।”
बिजली बिल पर जागरूकता अभियान और किस्त सुविधा
मंत्री अंसारी ने कहा कि बिजली बिल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें वे स्वयं भाग लेंगे। विभाग को निर्देश दिया गया कि बकाया राशि पर नोटिस जारी कर किस्तों की सुविधा दी जाए।
जल्द होगा भागाबांध ग्रिड का उद्घाटन
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द भागाबांध ग्रिड का उद्घाटन और नारोडीह डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा:
“हमारा लक्ष्य है कि आने वाले 50 वर्षों तक जामताड़ा बिजली संकट से मुक्त रहे।”
जिला प्रशासन और विभाग भी तैयार
बैठक में उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि मंत्री जी की तत्परता से यह स्पष्ट है कि अब बिजली आपूर्ति में सुधार अवश्य होगा। विभागीय GM ने आश्वस्त किया कि निर्देशों का पालन करते हुए समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही, जनता को स्मार्ट मीटर घोटाले को लेकर चेतावनी दी गई कि अगर कोई पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।