जामताड़ा के 26वें उपायुक्त रवि आनंद ने संभाला पदभार, कहा- विकास और समन्वय होगी प्राथमिकता
संवाददाता: शेख शमीम | स्थान: जामताड़ा
जामताड़ा: जिले के 26वें जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के रूप में रवि आनंद ने मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त कुमुद सहाय से उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वागत और औपचारिक परिचय
जामताड़ा आगमन पर निवर्तमान उपायुक्त कुमुद सहाय, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्त्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
पदभार संभालने के बाद रवि आनंद ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया और टीम भावना से कार्य करने पर बल दिया।
डीसी रवि आनंद का मीडिया को संदेश
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने कहा:
> “सरकार ने जो ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। जिले में पूर्व से चल रहे अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे, और जो भी चुनौतियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास प्राथमिकता में शामिल होंगे। साथ ही समुचित विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर भी बल दिया।
“माननीय मुख्यमंत्री के विजन को पूरा करने की दिशा में, हम टीम जामताड़ा के साथ मिलकर विकसित जामताड़ा बनाने का प्रयास करेंगे।”