अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2025: बोकारो में फैमिली काउंसलिंग सेंटर ने परिवार आधारित नीतियों की मांग उठाई
बोकारो, 15 मई 2025 — संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर फैमिली काउंसलिंग सेंटर बोकारो ने सामाजिक और पारिवारिक विकास को केंद्र में रखकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वर्ष का थीम रहा:
“सतत विकास के लिए परिवार उन्मुख नीतियां: सामाजिक विकास के लिए दूसरे विश्व शिखर सम्मेलन की ओर।”
कार्यक्रम का उद्देश्य परिवारों के विघटन, वृद्धाश्रमों की बढ़ती संख्या, और सामाजिक असंतुलन जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालना था। फैमिली काउंसलिंग सेंटर ने सरकार से आग्रह किया कि परिवार स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आवास, मनोरंजन, और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष योजनाएँ बनाई जाएँ।
संस्था की स्थापना 2000 में बोकारो सिटी थाना परिसर में की गई थी। अब तक 2500 से अधिक पारिवारिक विवादों का समाधान कर चुकी संस्था आज भी आवासीय कार्यालय से काउंसलिंग सेवा दे रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. शर्मा (पूर्व प्राचार्य व वाइस चांसलर), विशिष्ट अतिथि रईस अहमद खान, संजय प्रसाद, डॉ. एन.के. प्रसाद, सोनाली मुखर्जी और अधिवक्ता प्रीति प्रसाद उपस्थित रहे।
अध्यक्ष शीला प्रसाद और सचिव पूर्णिमा सिंह ने संस्था की गतिविधियों को साझा किया। वक्ताओं ने परिवार को समाज की नींव बताते हुए इसे बचाने की सामूहिक जिम्मेदारी बताई।