धिवक्ता परिषद बोकारो ने “तिरंगा रैली” निकालकर ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को किया सलाम
बोकारो, 15 मई 2025 — अधिवक्ता परिषद झारखंड, बोकारो जिला इकाई ने भारतीय सेना के वीरता पूर्ण अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में आज एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत बार परिसर से हुई, जो जिला व्यवहार न्यायालय, बोकारो होते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान महिला अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका रही।
अधिवक्ता परिषद के महामंत्री विजय नाथ कुँवर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, बल्कि भारत के सैन्य आत्मनिर्भरता और शक्ति को विश्व मंच पर दर्शाया। स्वदेशी मिसाइल प्रणालियों जैसे ब्रह्मोस और आकाश की सटीक मारक क्षमता ने जहां दुश्मनों को चौंकाया, वहीं भारतवासियों को गौरव और सुरक्षा का अहसास कराया।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए राष्ट्र गौरव, शौर्य और एकता का प्रतीक है।” इस अवसर पर अर्चना ठाकुर, कल्पना श्रीवास्तव, डाली झा, पम्मी झा, सहित अनेक अधिवक्ताओं ने राष्ट्रभक्ति के उद्घोष के साथ रैली में भाग लिया।
इस आयोजन ने स्पष्ट किया कि बोकारो की अधिवक्ता बिरादरी राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और सम्मान के लिए सदैव तत्पर है।