उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिला राज्यपाल का आशीर्वाद, समाज सुधारक बिनोद बिहारी महतो को दी श्रद्धांजलि
बोकारो: बोकारो जिले के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ के दौरान झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह केवल पुरस्कार वितरण का अवसर नहीं, बल्कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो जी के विचारों को याद करने का एक सशक्त माध्यम है।
राज्यपाल ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो न केवल एक शिक्षाविद् थे, बल्कि समाज सुधार, क्षेत्रीय अस्मिता और शिक्षा के प्रति समर्पित नेता भी थे। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सामाजिक चेतना और शिक्षा के ज़रिए बदलाव की नींव रखी।
जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बने जयराम महतो
राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा सदस्य जयराम महतो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वेतन का बड़ा हिस्सा विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित कर एक मिसाल पेश की है, जो अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रेरणा देगा।
शिक्षा के जरिए ग्रामीण विकास को नया आयाम
राज्यपाल गंगवार ने हाल में बहरागोड़ा में हुए एक समान आयोजन का ज़िक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और समान अवसर का संदेश जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “प्रतिभा किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं होती। गाँव-कस्बों के बच्चे भी भविष्य के निर्माता हैं।”
विद्यार्थियों को ईमानदारी, परिश्रम और धैर्य का संदेश
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि कठिनाइयाँ जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन ईमानदारी, मेहनत, धैर्य और समर्पण से हर चुनौती पार की जा सकती है। उन्होंने शिक्षा को केवल निजी लाभ का माध्यम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी बताया।
‘सबका साथ, सबका विकास’ ही विकसित भारत की नींव
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ मंत्र को उद्धृत करते हुए कहा कि यही सिद्धांत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की आधारशिला है।
समारोह में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति
इस समारोह में झारखंड विधानसभा के सदस्य श्री जयराम महतो, बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, समाजसेवी, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।








