मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रांची से बड़कागांव तक फैले ठिकानों पर छापा
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह झारखंड की राजनीति में हलचल मचाते हुए राज्य की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़े कई ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की। यह कार्रवाई आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी से संबंधित कथित आर्थिक अनियमितताओं के सिलसिले में की गई है।
ईडी की टीमें रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में कुल आठ ठिकानों पर एक साथ दबिश दे रही हैं।
रांची में किशोरगंज, हजारीबाग-बड़कागांव में सहयोगियों के घर और दफ्तर निशाने पर
ईडी अधिकारियों ने बताया कि रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज इलाके में एक टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही, हजारीबाग जिले के बड़कागांव क्षेत्र में भी कई अहम ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जिन ठिकानों पर कार्रवाई की गई है, उनमें अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, अन्य करीबी सहयोगी मनोज दांगी और पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित आवास और कार्यालय शामिल हैं।
कोयला परिवहन कंपनी से जुड़ा है मामला
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी RKTCL (आरकेटीसी) कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में हुए कथित घोटाले और आर्थिक लेन-देन में गंभीर गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर की गई है।
इस पूरे मामले को लेकर अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन छापेमारी की कार्रवाई दिनभर जारी रहने की संभावना है।