मुहर्रम पर्व पर ट्रैफिक रूट में बदलाव, 6 जुलाई को 8 घंटे का रहेगा प्रभाव
बोकारो। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। रविवार, दिनांक 06 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक, बोकारो जिला प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक डायवर्शन प्लान लागू किया जाएगा, जिससे ताजिया जुलूस के दौरान यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्शन का प्लान:
पेटरवार से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन — पेटरवार सीमा, जरीडीह टोल प्लाजा एवं स्टेशन मोड़ (बालीडीह) के पास रोके जाएंगे।
पुरुलिया से आईटीआई मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन — पिंड्राजोरा चेक पोस्ट और आईटीआई मोड़ पर रोके जाएंगे।
चन्दनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन — भवानीपुर साइड के पास रोका जाएगा।
धनबाद से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन — तेलमच्चो टोल प्लाजा पर रोके जाएंगे।
इलेक्ट्रोस्टील से आने वाले भारी वाहन — अलकुशा मोड़ और तेलगड़िया मोड़ पर रोके जाएंगे।
उकरीद मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाले चार/तीन पहिया वाहन — बाईं तरफ से चलना वर्जित रहेगा, सभी वाहन दाहिनी तरफ से उकरीद मोड़ से स्टेशन मोड़ तक चलेंगे।
नया मोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाले चार/तीन पहिया वाहन — सेक्टर-12 मोड़, पुलिस लाइन होते हुए उकरीद मोड़ तक जाएंगे, सीधा मार्ग वर्जित रहेगा।
माराफारी से नया मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन — पूरी तरह से प्रतिबंधित, रेलवे पुल के पास रोके जाएंगे।
चास की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले चार/तीन पहिया वाहन — सेक्टर-12 मोड़ से पुलिस लाइन होते हुए फोरलेन मार्ग से संचालित होंगे।
तेलगड़िया मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक एनएच-32 पर — बाईं ओर से वाहन नहीं चलेंगे, चार/तीन पहिया वाहन दाहिनी ओर से चलेंगे।
नया मोड़ से उकरीद मोड़ तक के मार्ग पर — ताजिया जुलूस के समय बसों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इस अस्थायी ट्रैफिक प्लान की अवधि केवल 6 जुलाई 2025 तक सीमित रहेगी।
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि मुहर्रम पर्व पर जुलूस शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके। इस संबंध में चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा और ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संयुक्त पत्र जारी कर संबंधित बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।