Breaking News धनबाद डीसी माधवी मिश्रा का तबादला, आदित्य रंजन बने नए उपायुक्त
धनबाद: धनबाद के उपायुक्त (DC) माधवी मिश्रा का तबादला कर दिया गया है, और उनकी जगह 2015 बैच के IAS अधिकारी आदित्य रंजन को नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। यह तबादला झारखंड सरकार द्वारा किए गए बड़े पैमाने के प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा है, जिसमें राज्य के 20 जिलों के उपायुक्तों को बदला गया है ।
माधवी मिश्रा, जो 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं, ने मार्च 2024 में धनबाद के 53वें उपायुक्त के रूप में पदभार संभाला था। उनसे पहले वरुण रंजन इस पद पर कार्यरत थे ।
आदित्य रंजन, जो 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं, कोडरमा के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे और अब उन्हें धनबाद का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है ।