मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव, 10 लाख के इनामी कुंदन खेरवार की गिरफ्तारी
लातेहार (झारखंड): लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को करमखाड़ और दौना के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया, जबकि 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से दो एक्स-95 ऑटोमेटिक राइफल बरामद की हैं। इस अभियान का नेतृत्व लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने किया। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ माओवादी संगठन के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ापहाड़ से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई थी। बिहार से आने वाले माओवादी नेतृत्व को भी इस कार्रवाई में बड़ा झटका लगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन पूर्व निर्धारित योजना के तहत चलाया गया था, जिसमें मनीष यादव मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि कुंदन खेरवार को जीवित गिरफ्तार किया गया।







