- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROउपायुक्त के त्वरित हस्तक्षेप से बुजुर्ग को मिला जीवनदान, सड़क किनारे मिले...

उपायुक्त के त्वरित हस्तक्षेप से बुजुर्ग को मिला जीवनदान, सड़क किनारे मिले वृद्ध का प्रशासन ने किया रेस्क्यू

spot_img

उपायुक्त के त्वरित हस्तक्षेप से बुजुर्ग को मिला जीवनदान, सड़क किनारे मिले वृद्ध का प्रशासन ने किया रेस्क्यू

📍चास, बोकारो : सड़क किनारे बेसहारा मिले एक बुजुर्ग व्यक्ति को प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से नया जीवन मिला। पचौरा पथ पर अचेत अवस्था में पड़े वृद्ध की सूचना जब उपायुक्त अजय नाथ झा को एक मीडिया प्रतिनिधि के माध्यम से मिली, तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को रेस्क्यू और इलाज का निर्देश दिया।

उपायुक्त के निर्देश पर डीसीएलआर चास  प्रभाष दत्ता ने तेजी से कदम उठाए और चास अंचलाधिकारी दीवाकर दूबे एवं हरला थाना प्रभारी को समन्वय कर कार्रवाई के निर्देश दिए।


🚑 प्रशासन की तत्परता ने बचाई जान

थोड़ी ही देर में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और वृद्ध को एंबुलेंस से सदर अस्पताल बोकारो भेजा, जहां मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। चास सीओ ने बताया कि वृद्ध अपना नाम और पता बताने में असमर्थ हैं, लेकिन प्रशासन स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर उनकी पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है।

उपायुक्त के त्वरित हस्तक्षेप से बुजुर्ग को मिला जीवनदान, सड़क किनारे मिले वृद्ध का प्रशासन ने किया रेस्क्यू
उपायुक्त के त्वरित हस्तक्षेप से बुजुर्ग को मिला जीवनदान, सड़क किनारे मिले वृद्ध का प्रशासन ने किया रेस्क्यू

🤝 संवेदनशील प्रशासन की मिसाल

डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने स्वयं अस्पताल जाकर वृद्ध से मुलाकात की और मेडिकल टीम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रशासन की इस मानवीय पहल की ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने भी सराहना की है।


“प्रशासन का यह त्वरित और संवेदनशील रवैया सराहनीय है। समाज के कमजोर वर्गों के लिए इस तरह की कार्यवाही प्रेरणादायक है।”
– स्थानीय निवासी, चास

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img