टावर बैटरी चोरी मामले का खुलासा: चास थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखों की बैटरियां बरामद
घटना का विवरण:
बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क टावरों (AirTel, Jio, BNB) से बैटरियों की चोरी के मामलों की जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 2 जून 2025 को चास थाना क्षेत्र के धन्वर गांव में एयरटेल टावर से बैटरी चोरी की शिकायत कंपनी प्रतिनिधि द्वारा दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर 9 जून को चास (मु०) थाना कांड संख्या 74/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी की गई बैटरियां धनबाद के कबाड़ी अनस उर्फ जावेद की दुकान से बरामद कीं। गिरफ्तार आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।
गिरफ्तारी:
धर्मेन्द्र कुमार, उम्र 35 वर्ष, पिता – तिलेवर पासवान
मूल निवासी: सिकरी, थाना कुटुम्बा, जिला औरंगाबाद (बिहार)
वर्तमान: कोलाकुसमा, थाना सरायकेला, जिला धनबाद (परमेवर महतो के घर किरायेदार)
जब्त सामग्री:
बैटरियां: एयरटेल, जियो, बीएसएनएल टावर की 112 बैटरी, अनुमानित मूल्य ₹6,83,000
वाहन: मारुति सुजुकी सेलेरियो कार, रजिस्ट्रेशन नं. JH10BE 86651
उपकरण: बैटरी खोलने वाले दो पाना (साइज 12-13), हेक्सा ब्लेड (2 अदद)
मोबाइल फोन: Samsung Galaxy A15 5G (सफेद रंग)
ब्लू हैंडल कवर
छापेमारी दल:
थाना प्रभारी प्रकाश मंडल, उप निरीक्षक राहुल कुमार राम, उप निरीक्षक कुन्दन कुमार यादव, सिपाही: अविनाश कुमार, अमरेश कुमार, सुभद्रा कुमारी, JAP सशस्त्र बल, तकनीकी शाखा, बोकारो
अपराधिक इतिहास:
आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अधिकांश धारा 303(2) BNS के तहत दर्ज किए गए हैं। इनमें चास, चंदनकियारी, सरायढेला और नाथाडीह थाना शामिल हैं।