बोकारो स्टील ने सेक्टर 12 के 161 आवासों को घोषित किया डैमेज, सांसद ढुल्लू महतो ने किया विरोध
बोकारो, झारखंड | सेल बोकारो स्टील ने सेक्टर 12 स्थित 161 आवासों को डैमेज (क्षतिग्रस्त) घोषित करते हुए वहां रह रहे लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। प्रबंधन ने इन घरों को रहने लायक नहीं बताते हुए इन्हें खाली कराने का फरमान सुनाया है।
इन आवासों में रहने वाले परिवारों ने ‘आवास बचाओ संघर्ष समिति’ का गठन किया है, ताकि वे अपने आशियाने को उजड़ने से बचा सकें।
भाजपा सांसद ढुल्लू महतो का समर्थन
इस मुद्दे पर संघर्ष समिति के एक कार्यक्रम में धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने भाग लिया और सेक्टर 12 पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया कि उनके घर किसी भी कीमत पर खाली नहीं कराए जाएंगे।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा:
“इन मकानों से ज्यादा जर्जर हालत में तो बोकारो का ADM बिल्डिंग और अधिकारियों के दफ्तर हैं। अगर खाली करना है तो पहले उन्हें करें।”
बोकारो स्टील प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
सांसद महतो ने आरोप लगाया कि बोकारो स्टील प्रबंधन कुछ “दलाल किस्म के लोगों” के साथ मिलकर ठेकेदारी का खेल करना चाहता है और इसके लिए गरीबों के घर उजाड़े जा रहे हैं।
उन्होंने बोकारो स्टील को चेतावनी दी कि या तो आवासों की मरम्मत (रिपेयर) कराए या जनता का आक्रोश झेले।
संघर्ष समिति ने सौंपा मांग पत्र
इस मौके पर समिति के प्रतिनिधियों ने सांसद को मांग पत्र भी सौंपा और बोकारो स्टील के रवैए के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही।