NH-32 पर बड़ा हादसा: सरिया लदा ट्रक पुल से लटक गया, बाल-बाल बचे चालक
पिंडराजोरा (बोकारो), झारखंड | पिंडराजोरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-32 पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कुरा इजरी नदी पुल के पास एक तेज़ रफ्तार अल्टो कार को बचाने के प्रयास में सरिया लदा 1109 ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल की रेलिंग से टकराकर हवा में लटक गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के टायर का पूरा सेट ट्रक से अलग हो गया। ट्रक हवा में झूलता हुआ नजर आया, जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। घटना के बाद पुल पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और लंबा जाम लग गया।
लोगों ने प्रशासन से की सख्त कदम उठाने की मांग
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि NH-32 पर ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय और स्पीड लिमिट लागू किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।