- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबोकारो महिला समिति ने किया जल शुद्धिकरण पहल का शुभारंभ, बीएसएल में...

बोकारो महिला समिति ने किया जल शुद्धिकरण पहल का शुभारंभ, बीएसएल में “फुल-स्टैक डैशबोर्ड डेवलपमेंट” प्रशिक्षण शुरू

spot_img

बोकारो महिला समिति द्वारा जल शोधक मशीन का शुभारंभ, बीएसएल में शुरू हुआ तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम

बोकारो : दिनांक 25 जून को महिला समिति, बोकारो की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी द्वारा बिरहोर ट्रेनीज हॉस्टल स्थित बिरहोर बाल निवास में जल शोधक यंत्र (वाटर कूलर मशीन) का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा से बच्चों को अब 24 घंटे स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

इसी क्रम में महिला समिति ने बोकारो जनरल अस्पताल में भी मरीजों की सुविधा के लिए गर्म और ठंडा जल युक्त दो जल शोधक मशीनें प्रदान की हैं। इनका उद्घाटन भी समिति अध्यक्ष श्रीमती तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समिति की अन्य पदाधिकारी—श्रीमती अल्का मनवती, श्रीमती देवजानी मिश्रा, श्रीमती ऋचा प्रियदर्शिनी, श्रीमती अभिरुचि प्रिया, श्वेता कुमार, अनिशा झा, प्रीति राजेश, आशा राज, समिता मोहंती—उपस्थित थीं। समाज सेवा की दिशा में महिला समिति की इस सराहनीय पहल की सभी उपस्थित जनों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।


बीएसएल में “फुल-स्टैक डैशबोर्ड डेवलपमेंट” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा डिजिटल परिवर्तन एवं डेटा आधारित कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से “फुल-स्टैक डैशबोर्ड डेवलपमेंट” विषय पर ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर श्री राजन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) तथा सुश्री नीता बा, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने इस प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कर्मचारियों से आत्म-अध्ययन के माध्यम से तकनीकी दक्षता बढ़ाने का आह्वान किया।

इस प्रशिक्षण में बीएसएल के 18 अधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में श्री रंजीत कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) बतौर फैकल्टी सहयोग दे रहे हैं, जिनका BSL में विभिन्न डैशबोर्ड परियोजनाओं में प्रमुख योगदान रहा है।

यह पहल बीएसएल की व्यापक डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य इन-हाउस तकनीकी क्षमताओं को विकसित करना और बाहरी निर्भरता को कम करना है। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का आयोजन जुलाई 2025 में किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी Python (Django), MSSQL/Oracle, डैशबोर्ड विज़ुअलाइज़ेशन, प्रदर्शन अनुकूलन, सुरक्षा प्रमाणीकरण जैसे आधुनिक तकनीकों में दक्षता प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्री अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने किया, जबकि आयोजन में श्री ऋषिकेश रंजनश्री सिधो चरण मुर्मू का योगदान उल्लेखनीय रहा।

spot_img
Suresh Choudhary
Suresh Choudharyhttp://cityhulchul.in
City Hulchul News के बोकारो संवाददाता। जनहित, अपराध और सामाजिक मुद्दों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग में सक्रिय।
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img