उपायुक्त ने बारिश के हालात का लिया जायजा, गरगा डैम की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
बोकारो: जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को बीएस सिटी, चास, पांडेय पुल, चीराचास, सोलागडीह तालाब, आईटीआई मोड़ और गुरुद्वारा रोड जैसे शहरी इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढांडा, डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, डीपीआरओ रवि कुमार, बीडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, सीओ दिवाकर दूबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गरगा डैम की स्थिति सामान्य, पर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त गरगा डैम पहुंचे। यहां जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन डैम की सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां पाई गईं।
6 में से सिर्फ 2 गेट कार्यरत
समय पर मरम्मत कार्य नहीं किए गए रोशनी और ऑपरेशनल सिस्टम में खामियां उपायुक्त ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए एक सप्ताह के भीतर मरम्मत प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को सौंपने, विशेष टास्क फोर्स के गठन और सुरक्षा मानकों की तत्काल बहाली के निर्देश दिए।
निचले इलाकों में अलर्ट मोड, राहत केंद्र चिन्हित करने के निर्देश
बारिश की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने चास बीडीओ और सीओ को निम्नलिखित निर्देश दिए: संभावित बाढ़ क्षेत्रों में माइकिंग कर सतर्कता सुरक्षित स्थलों की पहचान कर उन्हें राहत केंद्र के रूप में तैयार करना तेनुघाट डैम क्षेत्र के लिए भी समान व्यवस्था लागू करने का निर्देश अपर समाहर्ता को इन तैयारियों की निगरानी और सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
शहर में गंदगी पर नाराजगी, सफाई कार्यों में तेजी लाने के आदेश
उपायुक्त ने गरगा नदी किनारे पांडेय पुल के नीचे फैले कचरे पर नाराजगी जाहिर की और चास नगर निगम को तुरंत सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने जल जमाव से निपटने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई जल निकासी व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।
सोलाहडीह तालाब सहित शहरी तालाबों के पास महिला सुविधा बढ़ाने पर जोर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सोलाहडीह तालाब का जायजा लिया और निर्देश दिया कि
तालाब किनारे ड्रेस चेंजिंग रूम बनाए जाएं
क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए चास नगर निगम और सीएसआर नोडल अधिकारी को इन कार्यों को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया गया।
पर्यटन विकास की योजना पर भी चर्चा
उपायुक्त ने गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार रखते हुए कहा कि यहां सेल्फी पॉइंट और पिकनिक स्पॉट बनाए जा सकते हैं स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, नागरिकों से सहयोग की अपील उपायुक्त ने कहा कि “शहर को गंदा करना घर की सफाई के प्रयासों को व्यर्थ करता है।” सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगेगा नागरिक कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें नगर निगम को सख्त निगरानी और जुर्माना वसूलने का निर्देश जिला प्रशासन सतर्क, नागरिकों से सतर्कता और सहयोग की अपील उपायुक्त ने कहा, “हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है। संभावित आपदा को देखते हुए सभी विभाग सतर्क हैं। नागरिक प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं।”
आपातकालीन संपर्क:
📞 8986660333 / 06542-223705 / 247891 / Dial 100 / Dial 112