बोकारो: बीएलओ को Geo-Fencing और नजरी नक्शा बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रारंभ
- बोकारो: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36-बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास सुश्री प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में 36-बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए Geo-Fencing और नजरी नक्शा तैयार करने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण 17 जून से 21 जून 2025 तक तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है:
1. अनुमण्डल कार्यालय, चास – बीएससिटी क्षेत्र के बीएलओ हेतु
2. प्रखंड कार्यालय, चास – ग्रामीण क्षेत्र के बीएलओ हेतु
3. नगर निगम कार्यालय, चास – नगर निगम क्षेत्र के बीएलओ हेतु प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जा रही है, साथ ही चिन्हित मतदान केंद्रों पर फील्ड डेमो के जरिए व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जा रहा है। बीएलओ को सिखाया जा रहा है कि किस प्रकार से अपने मतदान क्षेत्र का नजरी नक्शा बनाना है और कैसे Google Map की मदद से बूथ का Geo-Fencing करना है।
प्रशिक्षण की मुख्य बातें:
नजरी नक्शे में बूथ के अक्षांश और देशांतर, महत्वपूर्ण स्थान, तथा घर की संख्या को दर्शाना अनिवार्य तीन प्रकार के फार्मेट प्रदान किए गए हैं – दो नजरी नक्शे के लिए और एक Geo-Fencing के लिए सभी बीएलओ को 28 जून 2025 तक यह कार्य पूर्ण कर संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा
प्रशिक्षण में सम्मिलित पदाधिकारी एवं ट्रेनर:
मास्टर ट्रेनर: अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा
ग्रामीण क्षेत्र:
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रेमदीप प्रसाद
बीएससिटी क्षेत्र:
कार्यपालक दण्डाधिकारी सत्यबाला सिन्हा
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शिवकुमारी बाउरी
नगर निगम क्षेत्र:
कार्यपालक दण्डाधिकारी जया कुमारी
सचिन कुमार पाठक,
खुशबू कुमारी
मास्टर ट्रेनर सहयोगी:
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सूर्यभूषण एवं पंकज कुमार