⚖️ पूर्व विधायक बिरंचि नारायण ने विधायक श्वेता सिंह पर लगाए फर्जी दस्तावेज और जानकारी छिपाने के आरोप
बोकारो: बोकारो के पूर्व भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने वर्तमान कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि विधायक श्वेता सिंह ने दो पैन कार्ड, चार वोटर कार्ड, और दो आवासों का किराया जमा न करने की जानकारी को अपने चुनावी हलफनामे में छुपाया है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग और राज्यपाल को पत्र सौंपा है।
📩 चास SDM ने भेजा नोटिस
चुनाव आयोग के निर्देश पर चास एसडीएम प्रांजल ढांडा ने इस मामले में दोनों पक्षों — पूर्व विधायक बिरंचि नारायण और विधायक श्वेता सिंह — को नोटिस जारी किया है और उनसे लिखित जवाब देने को कहा है।
🗂️ पूर्व विधायक ने दिए सबूत
नोटिस के जवाब में पूर्व विधायक बिरंचि नारायण खुद एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ आरोपों से संबंधित दस्तावेज सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने एक पूरक पत्र भी सौंपा जिसमें बताया गया कि विधायक ने वर्तमान आवास का किराया नहीं चुकाया है और नो ड्यूज सर्टिफिकेट न होने की जानकारी भी छुपाई है।
🏛️ ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ का मामला: बिरंचि नारायण
पूर्व विधायक ने कहा कि यह मामला “ऑफिस ऑफ प्रॉफिट” के तहत आता है और इसमें विधायकी रद्द होने जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चार वोटर कार्ड की जानकारी उजागर होने के बाद, दो कार्ड डिलीट करा दिए गए, जिससे यह साफ होता है कि तथ्यों को छिपाया गया।
⚠️ चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन
बिरंचि नारायण का कहना है कि विधायक श्वेता सिंह ने नामांकन पत्र में महत्वपूर्ण जानकारियों को छिपाकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। उन्होंने मामले की तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।