🌿 पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में बीएसएल की पहल
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) के सहयोग से बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट (जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन) पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन 3 जून को बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) परिसर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण) ने बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और जैव अपशिष्ट निपटान की प्रक्रिया पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
📝 प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान BGH के स्टाफ और नर्सिंग छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी (Quiz) और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में शामिल थे:
विवेक कुजूर (JSPCB)
सौगत महतो (JSPCB)
नितेश रंजन (BSL)
विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
🎤 विशेष वक्ताओं के संदेश
डॉ. बी. बी. करुणामय (प्रभारी, BGH) ने बताया कि अस्पताल में जैव चिकित्सा अपशिष्ट निपटान के लिए 50 किलो/घंटा की क्षमता वाला कैप्टिव इन्सीनरेटर पहले से कार्यरत है। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से निपटान की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की अपील की।
विवेक कुजूर (JSPCB) ने BGH को झारखंड का सर्वोत्तम अस्पताल बनाने का आह्वान किया।
👥 उपस्थिति में रहे प्रमुख अधिकारी
डी.के. सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण, BSL)
प्रीति झा, महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण, BSL)
नीलिमा कुमारी, प्रिंसिपल (स्कूल ऑफ नर्सिंग, BGH)
JSPCB व BGH के वरिष्ठ अधिशासी एवं कर्मचारी