तिसरी में बाबूलाल मरांडी ने मन की बात कार्यक्रम का किया श्रवण, विद्यालय परिसर में रोपा पौधा
गिरिडीह: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को तिसरी प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, बरमसिया के प्रांगण में सुना।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना गया। विद्यालय के बच्चों ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत पुष्पगुच्छ व तालियों की गूंज से किया।
प्रधानमंत्री के विचारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान
कार्यक्रम के पश्चात बाबूलाल मरांडी ने लोगों से संवाद किया और कहा कि:
“प्रधानमंत्री की बातों को केवल सुनना ही नहीं, बल्कि उन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”
‘माँ के समान पौधे’ अभियान के तहत पौधरोपण
मरांडी ने ‘माँ के समान पौधे’ संकल्प के अंतर्गत विद्यालय परिसर में एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उपस्थित लोगों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
विद्यालय प्रधानाध्यापक: मनोज कुमार वर्मा
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष: अजय राम
मुखिया प्रतिनिधि: राजकुमार दयाल
पंचायत समिति सदस्य: विधायक प्रतिनिधि गोपी रविदास
उप मुखिया: पूर्णचंद साव
भाजपा मंडल अध्यक्ष: सुनील साहू
भाजपा जिला समिति सदस्य: उदय साव
पूर्व मंडल अध्यक्ष: रविंद्र पंडित
उपस्थित शिक्षकगण एवं ग्रामीण:
वीरेंद्र यादव, सुधांशु सिंह, संदीप उपाध्याय, सुनील यादव, रोहित सिंह, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार दास, विमल सिंह, मुकेश पंडित, सतीश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।








