बोकारो: टोटो चालक युवक की हत्या, शव तालाब किनारे मिला
बोकारो, 5 मई 2024: बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र स्थित एनएच किनारे खेदादिह में आज सुबह सनसनी फैल गई, जब गोविंद तालाब के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान धनंजय कुमार के रूप में हुई है, जो सेक्टर-9 शिव शक्ति कॉलोनी में अपने ससुराल में रहकर टोटो चलाता था।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पिंडराजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच शुरू की। शव पर चाकू से हमला किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि युवक की हत्या की गई है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक का टोटो भी बरामद हुआ, लेकिन उसकी बैटरी गायब थी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में मृतक के साथ दो अन्य संदिग्धों को देखा गया है। मृतक के ससुर ने बताया कि रात में एक कॉल आने के बाद धनंजय सवारी की बात कहकर टोटो लेकर निकल गया था, लेकिन रात भर लौटकर नहीं आया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्या के कारण और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।