- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
spot_img
HomeNEWSBOKAROबीएसएल में '5-एस सिस्टम' के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी-2025 का आयोजन

बीएसएल में ‘5-एस सिस्टम’ के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी-2025 का आयोजन

spot_img

बीएसएल में ‘5-एस सिस्टम’ के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी-2025 का आयोजन, 20 टीमों ने दिखाया कार्यस्थल प्रबंधन का उत्कृष्ट मॉडल

बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा कार्यस्थल प्रबंधन प्रणाली “5-एस सिस्टम” को बढ़ावा देने के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी-2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित हुआ।

🎯 मुख्य उद्देश्य – 5-एस प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा देना

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष जलोटा (मुख्य महाप्रबंधक, बिजनेस एक्सीलेंस), श्री लंबोदर उपाध्याय (महाप्रबंधक, टीएस-जल आपूर्ति), और श्री अमरेश सिन्हा (महाप्रबंधक, बिजनेस एक्सीलेंस) उपस्थित रहे।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में बीएसएल के 20 विभागों की क्वालिटी सर्किल टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें आरसीएल, बोकारो जनरल अस्पताल, भारी रखरखाव (मैकेनिकल), सीआरएम-III, हॉट स्ट्रिप मिल, टाउन सर्विस-जल आपूर्ति, आदि शामिल थे। सभी टीमों ने 5S कार्यान्वयन यात्रा, केस स्टडी, मॉडल प्रेजेंटेशन, और काइज़ेन आइडियाज के माध्यम से अपने विभाग में किए गए प्रभावी प्रयासों को प्रस्तुत किया।

🌐 राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा बीएसएल का परचम

इस कार्यक्रम में चयनित टीम को आगामी 14 जून 2025 को मदुरै में होने वाले ‘राष्ट्रीय कॉन्क्लेव ऑफ 5S’ में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसका आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा किया जाता है।

👥 कार्यक्रम संचालन

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री सागरिका साहू और सुश्री देवयानी चक्रवर्ती के नेतृत्व में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की टीम ने किया।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
spot_img

Most Popular

spot_img