गिरिडीह में फ्रिज लोड कंटेनर में लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख
गिरिडीह, डुमरी:
गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा सामने आया, जब कुलगो टोल प्लाजा के पास एक फ्रिज लोड कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में करीब 10 लाख रुपये से अधिक के फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) जलकर पूरी तरह राख हो गए।
अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद लगी आग
घटना उस समय हुई जब कंटेनर संख्या HR-38A-2678 के चालक ने एक अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक ने इसकी परवाह किए बिना वाहन को आगे बढ़ा दिया।
कुछ ही दूरी तय करने के बाद कंटेनर से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बचाए कुछ फ्रिज, लेकिन अधिकतर जलकर राख
घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गईं। ग्रामीणों की तत्परता से कुछ फ्रिज को कंटेनर से बाहर निकाला जा सका, लेकिन अधिकांश फ्रिज आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए।
अग्निशमन वाहन देरी से पहुंचा, बढ़ा नुकसान
घटना के लगभग एक घंटे बाद गिरिडीह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 90% से अधिक सामान जल चुका था। कंटेनर का आधा हिस्सा भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था।
ग्रामीणों ने फिर उठाई डुमरी में अग्निशमन सेवा की मांग
आग बुझाने में जुटे ग्रामीणों ने कहा कि अगर डुमरी में ही फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध होती, तो इतने बड़े नुकसान को टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से अग्निशमन वाहन की मांग की है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।